कोलकाता, 30 सितंबर: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नीत सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि राजभवन के बाहर ‘‘हिंसा’’ और अंदर ‘निगरानी’ की जाती है. बोस धूपगुड़ी से टीएमसी के नवनिर्वाचित विधायक को राजभवन में शपथ दिलाने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे.
राज्यपाल ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि ‘‘राजभवन के बाहर बहुत हिंसा होती है और अंदर निगरानी की जाती है.’’ राज्यपाल ने पूर्व में भी शिकायत की थी कि उनकी निगरानी की जाती है.
सूत्रों के मुताबिक बोस ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उनकी बातचीत की टैपिंग और निगरानी की जा रही है. उन्होंने राजभवन में जैमर और अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली लगाने का अनुरोध किया था. राज्यपाल पूर्व में उन इलाकों का दौरा कर चुके हैं जहां इस साल जुलाई में राज्य में हुए पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा भड़की थी. विश्वविद्यालय में नियुक्तियों पर राज्य सरकार की सिफारिशों को दरकिनार करने और कुलपतियों की बैठक बुलाने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार और राज्यपाल बोस के बीच और तल्खी पैदा हो गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)