Spanish Super Cup 2023-24: विनीसियस की हैट्रिक, रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराकर स्पेनिश सुपर कप जीता
विनीसियस ने रविवार को खेले गए मैच में अपने तीनों गोल पहले हाफ में किए जिससे रियाल मैड्रिड सत्र की अपनी पहली ट्रॉफी हासिल करने में सफल रहा।
Spanish Super Cup 2023-24: विनीसियस ने रविवार को खेले गए मैच में अपने तीनों गोल पहले हाफ में किए जिससे रियाल मैड्रिड सत्र की अपनी पहली ट्रॉफी हासिल करने में सफल रहा. रियाल मैड्रिड ने सुपर कप में 13वां खिताब जीता। बर्सिलोना ने 14 बार यह ट्रॉफी जीती है. विनीसियस ने पहला गोल करने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह जश्न मनाया. रोनाल्डो अभी सऊदी अरब की लीग में खेलते हैं. यह भी पढ़ें: गोल करने के बाद रियल मैड्रिड स्टार Vinicius Junior ने Cristiano Ronaldo के अंदाज में एसआईयूयूयू कर मनाया जश्न, देखें वीडियो
विनीसियस ने मैच के बाद कहा,‘‘यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए था, क्योंकि वह मेरे आदर्श हैं और अभी यहां खेल रहे हैं. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. बार्सिलोना के खिलाफ खेलना और 4-1 से जीत दर्ज करना आसान नहीं होता है। हमने शानदार खेल दिखाया.’’
रियाल मैड्रिड की तरफ से रोड्रिगो ने भी गोल किया जबकि बार्सिलोना की तरफ से एकमात्र गोल रॉबर्ट लेवांडोस्की ने पहले हाफ में किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)