नारायणपुर, पांच दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में ग्रामीणों ने छह किसानों को नक्सली होने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने और क्षेत्र में लौह अयस्क खदानों के विरोध में बृहस्पतिवार से सड़क जाम कर दी।
नारायणपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत धौड़ाई गांव के पास ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर दी है और जिला प्रशासन उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़े | नोएडा में स्थानीय भाजपा नेता से बाइक सवार बदमाशों ने फोन छीना, पुलिस जांच में जुटी.
सड़क पर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने स्थानीय संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने जिले के काडेमेटा गांव से छह किसानों को नक्सली होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें रिहा किया जाए।
ग्रामीण छोटे डोंगर क्षेत्र के आमदई घाटी में प्रस्तावित लौह अयस्क खदानों का भी विरोध कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वह अपनी मांगें जिला प्रशासन और सरकार तक पहुंचाना चाह रहे हैं।
क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने पिछले माह काडेमेटा गांव से छह लोगों को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों पर आरोप है कि उन्होंने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग बिछाई थीं।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि ग्रामीणों पर आरोप है कि उन्होंने पल्ली बारसुर मार्ग पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए 18 बारूदी सुरंगें बिछाई थीं।
उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि उन्होंने बारूदी सुरंग लगाने का प्रशिक्षण भी लिया है।
गर्ग ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से संपर्क किया और नक्सलियों के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि वह जेल में हैं तथा उनके परिजन नियमों के तहत उनसे मिल सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने तीन दिसंबर को काडेमेटा पुलिस शिविर के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया, बाद में अन्य ग्रामीण छोटेडोंगर में एकत्र हुए और धौड़ाई पहुंच गए और वहां उन्होंने सड़क को जाम कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगभग चार हजार की संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद हैं। पुलिस ने उनके लिए पीने के पानी आदि की व्यवस्था की है।
इधर नारायणपुर के जिलाधिकारी अभिजीत सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन से नहीं मिले हैं।
सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि ग्रामीण आमदई घाटी में लौह अयस्क खदान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके प्रदर्शन के कारणों के बारे में सही जानकारी नहीं मिली है और उनके प्रतिनिधियों ने अभी तक जिला प्रशासन से बातचीत नहीं की है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण शनिवार सुबह तक बात करने के लिए तैयार नहीं थे।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को वहां भेजा गया है तथा उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है, जब उनसे बात हो जाएगी तब इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी मिली है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने शुक्रवार को धौड़ाई क्षेत्र का दौरा किया था तथा ग्रामीणों से उनकी मांगों के संबंध में बातचीत की थी।
सं संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)