Assembly Elections 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने वोट डाला, मप्र में भाजपा के 150 से ज्यादा सीट जीतने का दावा किया

भाजपा महासचिव और इंदौर-1 क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को वोट डाला और दावा किया कि राज्य में उनका दल कुल 230 में से 150 से ज्यादा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करके सत्ता में बरकरार रहेगा.

Photo Credits ANI

इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 नवंबर : भाजपा महासचिव और इंदौर-1 क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को वोट डाला और दावा किया कि राज्य में उनका दल कुल 230 में से 150 से ज्यादा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करके सत्ता में बरकरार रहेगा.

विजयवर्गीय ने अपने नंदानगर स्थित घर में पूजा-पाठ के बाद एक सरकारी महाविद्यालय में बने "स्मार्ट" मतदान केंद्र में वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘हम राज्य में 150 से ज्यादा सीट जीतकर एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : MP-CG Elections 2023: सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 5.71 फीसदी और मध्य प्रदेश में 11.13% हुई वोटिंग

उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों खासकर शहरी क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए.

Share Now

\