श्रीनगर, आठ नवंबर जम्मू-कश्मीर में करीब चार वर्षों तक कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का पद संभालने के बाद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1997 बैच के अधिकारी विजय कुमार ने बुधवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) का पदभार संभाल लिया।
अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर नियमावली में विशेष प्रावधान कर दो साल की अवधि के लिए एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) का पद सृजित किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वी. के. बिरधी को मंगलवार को कश्मीर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। बिरधी ने कुमार की जगह ली, जो दिसंबर 2019 से इस पद पर तैनात थे।
अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को हटाकर तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के तुरंत बाद विजय कुमार को कश्मीर में तैनात किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर पुलिस के प्रमुख के रूप में कुमार को अलगाववादी-प्रायोजित सड़क हिंसा और हड़ताल जैसी घटनाओं पर लगाम लगाकर घाटी में सुरक्षा स्थिति को बड़े पैमाने पर दुरुस्त बनाने का श्रेय दिया जाता है। उग्रवाद प्रभावित कश्मीर घाटी में हिंसा और हड़ताल जैसी घटनाएं पिछले तीन दशकों में आम हो गई थीं, जिसपर कुमार के कार्यकाल में नकेल कसी गई।
उग्रवाद रोधी अभियानों में व्यापक अनुभव रखने वाले कुमार अतीत में गांदरबल के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी, पुलवामा में विशेष अभियान समूह के पुलिस अधीक्षक, अवंतीपोरा, कुलगाम और कुपवाड़ा के पुलिस अधीक्षक और दक्षिण कश्मीर में पुलिस उप महानिरीक्षक का पद संभाल चुके हैं।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कुमार, दिल्ली रेंज के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उप महानिरीक्षक, आईजी (महानिरीक्षक) कोबरा, आइजी-ऑपरेशन्स और आइजी-छत्तीसगढ़ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)