खेल की खबरें | विजय हजारे ट्रॉफी : तोमर के नाबाद शतक से राजस्थान ने पंजाब को हराया

रांची, आठ दिसंबर सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर के नाबाद शतक और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की मदद से राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ई के मैच में बुधवार को पंजाब को छह विकेट से हरा दिया ।

जीत के लिये 220 रन के जवाब में तोमर ने 118 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाकर राजस्थान को एक ओवर बाकी रहते जीत दिलाई।

राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज मनिंदर सिंह (31) और तीसरे नंबर पर उतरे महिपाल लोमरोर (0) के विकेट जल्दी गंवा दिये लेकिन इसके बाद तोमर ने एक छोर संभालकर टीम को जीत तक पहुंचाया ।

कप्तान दीपक हुड्डा 24 रन बनाकर आउट हुए । एक समय राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन था जिसके बाद तोमर और सलमान खान (36) ने पारी को संभाला । दोनों ने 87 रन की साझेदारी की ।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये । बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 36 रन देकर चार विकेट लिये जबकि अनिकेत चौधरी और कमलेश नागरकोटी को दो दो विकेट मिले ।

ग्रुप के अन्य मैचों में गोवा ने असम को पांच विकेट से हराया । असम के नौ विकेट पर 215 रन के जवाब में गोवा ने नौ गेंद बाकी रहते 219 रन बनाये । एकनाथ केरकर ने नाबाद 61 और स्नेहल कौठानकर ने 49 रन का योगदान दिया ।

वहीं सेना ने रेलवे को 5 रन से मात दी । सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 254 रन जोड़े जिसमें रजत पालीवाल और देवेंदर लोचाब ने 50 . 50 रन बनाये । जवाब में रेलवे की टीम नौ विकेट पर 249 रन ही बना सकी ।सेना के लिये पुलकित नारंग ने चार विकेट लिये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)