देश की खबरें | विज अस्वस्थता के कारण हरियाणा विधानसभा के सत्र में शामिल नहीं होंगे

चंडीगढ़, 20 अगस्त हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शुक्रवार से शुरू हुए राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे क्योंकि ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्हें विज (68) का पत्र मिला है कि वह स्वास्थ्य कारणों से शुक्रवार से शुरू हुए मौजूदा सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता विज ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद अंबाला स्थित अपने आवास पर आराम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने घर पर टेलीविजन पर विधानसभा की कार्यवाही का कुछ हिस्सा देखा, यहां तक ​​कि उन्होंने अपना ऑक्सीजन मास्क भी लगा रखा था।

शुक्रवार शाम एक बयान में विज ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि वह सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाए।

बयान के मुताबिक डॉक्टरों ने विज को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)