Rajasthan: भिखारियों से मारपीट का वीडियो वायरल, पांच गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जयपुर, 24 अगस्त : राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर शहर में दो भिखारियों से कथित तौर पर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. रामगंज के थानाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह का एक वीडियो शुक्रवार को सामने आया. उन्होंने कहा कि वीडियो में कुछ लोग कथित रूप से मुस्लिम नजर आ रहे दो भिखारियों को पीट रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी ललित शर्मा को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं अन्य आरोपी शैलेंद्र टाक, तेजपाल, सुरेंद्र तथा रोहित को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी ने कहा कि पुलिस ने वीडियो आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. पीड़ितों की पहचान नहीं हो सकी और उनकी तलाश की जा रही है . उन्होंने बताया कि 'वे एक तरह से मुस्लिम दिख रहे थे.' यह भी पढ़ें : Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी मामले में नारायण राणे ने FIR रद्द करने की मांग को लेकर बॉम्बे HC का रुख किया

इस वीडियो में एक लड़का एक आदमी और महिला के साथ नजर आ रहा है. पांच युवक उनको एकतरफ ले जाकर उनसे मारपीट करते हैं. वीडियो में मुख्य आरोपी ललित लड़के को पीटता दिख रहा है. उसने दूसरे आदमी को भी कॉलोनी में भीख मांगने के लिए पीटा और उन्हें भीख मांगने के लिए पाकिस्तान जाने को कहा.