नयी दिल्ली, 14 अप्रैल उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देशवासियों से समाज के कमज़ोर वर्गों के उत्थान के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की है।
डा अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था । देश उनकी 129वीं जयंती मना रहा है।
नायडू ने अपने संदेश में कहा, “भारतीय संविधान के शिल्पी, विधिज्ञ, अर्थशास्त्री, मूर्धन्य राजनेता, विचारक तथा समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर, पुण्य स्मृति को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
उन्होंने कहा कि भारत के समकालीन इतिहास पर अमिट छाप छोड़ने वाले डा अंबेडकर विद्वान और दूरदर्शी व्यक्ति थे। उन्होंने आगे बढ़ कर मानवाधिकारों के सरंक्षण के लिए अभियान को नेतृत्व प्रदान किया।
नायडू ने कहा कि डा अम्बेडकर अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में सदैव सामाजिक न्याय तथा समानता के पक्षधर रहे। उन्होंने जाति प्रथा को समाप्त करने की वकालत की तथा निरंतर सामाजिक रूढ़ियों के विरुद्ध लड़ते रहे और जीवन पर्यन्त वह समाज में हाशिए पर खड़े दुर्बल, शोषित वर्गों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे।
उपराष्ट्रपति ने देशवासियों से अपील की, “आज यह आवश्यक है कि नागरिक, विशेषकर युवा, बाबा साहब जैसे देश के महान नायकों से प्रेरणा लें तथा गरीबी,अशिक्षा तथा जाति और लैंगिक विभेद जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए अग्रणी भूमिका निभाएं।”
निर्मल
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)