विहिप ने ‘आपत्तिजनक’ सामग्री हटाए जाने के बाद ‘Pathan’ के खिलाफ विरोध वापस लिया
पठान के विरोध में हित तोड़फोड़ (Photo Credits: Instagram)

अहमदाबाद, 24 जनवरी : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की गुजरात इकाई ने रिलीज से एक दिन पहले शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ अपना विरोध मंगलवार को वापस ले लिया और फिल्म से ‘आपत्तिजनक’ सामग्री को हटाने पर संतोष जताया. विहिप की गुजरात इकाई के सचिव अशोक रावल ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में ‘‘अश्लील गीत’’ और ‘‘भद्दे शब्द’’ को संशोधित किया है, इसलिए दक्षिणपंथी समूह अब इसकी रिलीज का विरोध नहीं करेंगे.

‘बेशरम रंग’ गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकिनी में दिखाने के लिए ‘पठान’ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. विहिप सहित कई संगठनों के नेताओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, जो बुधवार को रिलीज होने वाली है. यह भी पढ़ें : अरे ये क्या...Uorfi Javed ने पहनी डस्बिन बैग से बनी ड्रेस, मॉडल की अतरंगी क्रिएटिविटी देख यूजर्स रह गए भौचक्के (Watch Video)

रावल ने ‘पीटीआई-’ से बातचीत में दावा किया कि सेंसर बोर्ड ने अपने हालिया परिपत्र में गाने, रंग और कपड़ों को लेकर 40 से 45 सुधार किए हैं, जिससे मुद्दों का समाधान हो गया, इसलिए अब उन्हें विरोध करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा किया कि यह हिंदू समुदाय की जीत है.