नयी दिल्ली, 18 दिसंबर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखकर शहर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों का पता लगाने में पुलिस को सहायता प्रदान करने की अनुमति मांगी।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल सचिवालय के निर्देश के बाद शहर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दो महीने का विशेष अभियान शुरू किया।
सक्सेना को लिखे पत्र में विहिप के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने इस कदम का स्वागत किया तथा उनसे विहिप और इसकी युवा शाखा बजरंग दल को बांग्लादेशी और रोहिंग्या “घुसपैठियों” का पता लगाने और उनकी पहचान करने में शहर की पुलिस और प्रशासन की सहायता करने की अनुमति देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, “विहिप इंद्रप्रस्थ प्रांत दिल्ली को बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों से मुक्त कराने के लिए आपके द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत करता है। हम चाहते हैं कि यह प्रयास सफल हो।”
गुप्ता ने कहा, “इसलिए हम चाहते हैं कि विहिप और बजरंग दल घुसपैठियों की पहचान करने और उनका पता लगाने में प्रशासन और दिल्ली पुलिस की सहायता करें। आप हमें इसके लिए अनुमति दें।”
गुप्ता ने यह भी मांग की कि शहर में डीडीए की जिस जमीन पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित की गई है, उसका नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए और उन्होंने सक्सेना से इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)