Covid-19 Warriors: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने स्थानीय स्तर पर काम कर रहे कोविड-19 योद्धाओं की प्रशंसा की
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को कोरोना वायरस की महामारी के दौरान स्थानीय स्तर पर निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे कोविड-19 योद्धाओं की प्रशंसा की.
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu)ने शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी के दौरान स्थानीय स्तर पर निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे कोविड-19 योद्धाओं की प्रशंसा की.उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में, पंचायती राज संस्थान मौजूदा संकट में जरूरतमंदों और गरीबों तक पहुंचने के सबसे बेहतर उपाय हैं.
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मैं स्थानीय स्तर पर कार्य कर रहे कोविड-19 योद्धाओं की इस मुश्किल समय में हमारे नागरिकों की महान सेवा करने के लिए प्रशंसा करता हूं. राष्ट्र उनके साथ खड़ा है.’’यह भी पढ़ें कुरैशी ने कोविड-19 से प्रभावित भारतीय लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि राज्यों को ‘3एफ’ - फंड (कोष), फंक्शन (कार्य) और फंक्शनरी (अधिकारी)- बढ़ाने पर काम करना चाहिए.उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ संविधान के 73वें और 74वें संशोधन के प्रावधानों को उसके उद्देश्य एवं भावना के साथ लागू कर हम भारत की लोकतांत्रिक जड़ों को और मजबूत कर सकते हैं.’’