देश की खबरें | वेंकैया नायडू ने गणमान्य लोगों से आम श्रद्धालुओं की खातिर साल में एक बार तिरुमला आने का किया आह्वान

तिरुपति, 28 जुलाई पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि आम श्रद्धालुओं के व्यापक हित में गणमान्य लोगों को तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में अपनी यात्रा को वर्ष में एक बार तक सीमित रखना चाहिए।

नायडू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद यह टिप्पणी की।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सुझाव दिया है कि गणमान्य लोगों को श्री वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए वर्ष में केवल एक बार तिरुमाला आना चाहिए।’’

नायडू ने कहा कि यद्यपि टीटीडी ने सराहनीय व्यवस्थाएं की हैं, फिर भी मंदिर में दर्शन के लिए उपलब्ध स्थान और समय सीमित है।

पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस संदर्भ में, यदि गणमान्य लोग अपने परिवार के साथ वर्ष में केवल एक बार तिरुमला आएं, तो इससे मंदिर प्रबंधन पर दबाव कम होगा।

नायडू ने सभी जनप्रतिनिधियों से आम जनता के हित में इस प्रथा को अपनाने का आग्रह किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)