भदोही (उत्तर प्रदेश), 14 जून जिले के गोपीगंज इलाके में सब्ज़ी लेने निकली एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में एक सब्ज़ी विक्रेता को बुधवार देर शाम गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपीगंज क्षेत्र में 14 साल की किशोरी को परिजनों ने मंगलवार को बाज़ार से सामान लेने को भेजा था, मगर देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की।
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात घर पहुंची किशोरी ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई। आज उसके परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में समीर नामक सब्जी विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि समीर पर आरोप है कि जब दोपहर के वक़्त किशोरी सामान लेने वहां पहुंची तो समीर उसे पास में एक घर के पीछे खंडहर में ले गया जहाँ उसने उससे बलात्कार किया। किशोरी काफी देर तक वहीं पड़ी रही।
उन्होंने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच कराई जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)