खेल की खबरें | वीर अहलावत पीजीटीआई तीसरे दौर में 71 के स्कोर के बाद भी शीर्ष पर

पंचकूला, 10 सितंबर वीर अहलावत टाटा स्टील पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) प्लेयर्स चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में शुक्रवार को एक अंडर 71 के औसत स्कोर के बाद भी शीर्ष पर बने हुए है।

गुरुग्राम के 25 साल के इस गोल्फर (67-62-71) का कुल स्कोर 16 अंडर 200 का है। उन्होंने तीसरे दौर में पांच बर्डी और चार बोगी लगाये।

नोएडा के अमनदीप मलिक ने तीसरे दौर में आठ बर्डी और दो बोगी के साथ 66 का स्कोर किया और वह कुल 14 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है।

बेंगलुरु के एस चिक्कारंगप्पा ने 69 का स्कोर किया और कुल 13 अंडर 203 के स्कोर के साथ तीसरे जबकि मैसुरू के यशास चंद्रा (69) 12 अंडर 204 के कुल स्कोर के साथ चौथे पायदान पर है।

तीसरे दौर में नोएडा के गौरव प्रताप सिंह ने दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने सात अंडर 65 का स्कोर किया जिससे वह 34 स्थान का सुधार करते हुए संयुक्त रूप से 15वें पायदान पर पहुंच गये।

पीजीटीआई ‘ऑर्डर ऑफ मैरिट’ में शीर्ष पर चल रहे करनदीप कोच्चर नौ अंडर 207 के स्कोर के साथ संयुक्त 11वें स्थान पर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)