कांग्रेस नेता Chaudhary Anil Kumar ने कहा- दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया जाए
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर आग्रह किया कि पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों को कम किया जाए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कुमार ने पत्र में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण लोगों को हो रही परेशानियों का उल्लेख किया.
नयी दिल्ली, 10 जुलाई: कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर आग्रह किया कि पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों को कम किया जाए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कुमार ने पत्र में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण लोगों को हो रही परेशानियों का उल्लेख किया.
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार पेट्रोल पर 23 रुपये और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर की दर से वैट वसूल रही है. यह दिल्लीवासियों के साथ विश्वासघात है. दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री से इस पर जवाब चाहती है.’’
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख ने उनके कंधे पर हाथ रखने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को मारा थप्पड़
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने सवाल किया, ‘‘जब पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें आसमान छू रही हैं तो मुख्यमंत्री केजरीवाल खामोश क्यो हैं? वह मोदी सरकार के समक्ष यह मुद्दा क्यों नहीं उठाते कि करों में कमी की जाए?’’ उन्होंने आग्रह किया कि दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर घटाई जाए.