वारयस: महाराष्ट्र भाजपा ने किया सरकार विरोधी प्रदर्शन, राकांपा ने किया पार्टी पर पलटवार
जियो

मुंबई, 22 मई भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की ‘‘नाकामी’’ के खिलाफ विपक्षी दल के राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का शुक्रवार को नेतृत्व किया।

फडणवीस ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं विनोद तावड़े और मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ मिलकर नरीमन प्वाइंट पर पार्टी की राज्य इकाई के मुख्यालय में काले मास्क पहनकर, काले फीते बांधकर और पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किए।

भाजपा के एक अन्य नेता आशीष शेलार ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के एक कार्यालय में ‘धरना’ प्रदर्शन किया।

भाजपा ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है वे कोरोना वारयस को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों के बाहर खड़े होकर सरकार के खिलाफ ‘‘महाराष्ट्र बचाओ’’ प्रदर्शन में हिस्सा लें।

भाजपा नेताओं ने अपने पार्टी कार्यालयों के बाहर एकत्र होकर एक घंटे विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दोपहर में समाप्त हुआ।

इस बीच, कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा ने भाजपा पर सोशल मीडिया के जरिए पलटवार किया।

राज्य कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि जब चिकित्सक, नर्सें, पुलिस और प्रशासन कोरोना वायरस नामक शत्रु से लड़ रहे हैं, तब ऐसे समय में भाजपा राजनीति के बारे में कैसे सोच सकती है?

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि भाजपा का महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन उसे ही भारी पड़ेगा।

राकांपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर ‘महाराष्ट्रद्रोहीभाजपा’ हैशटैग चलाकर विपक्षी दल का विरोध किया और सवाल किया कि क्या वह कोविड-19 योद्धाओं का अपमान कर रही है और महाराष्ट्र के साथ ‘‘विश्वासघात’’ कर रही है?

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)