Corona Vaccination: केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवांकुट्टी ने दी जानकारी, स्कूलों के 1495 शिक्षकों का टीकाकरण अब भी बाकी

केरल में सरकारी स्कूल के 1707 शैक्षिक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी हैं जिनका अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है. प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री वी शिवांकुट्टी ने इसकी जानकारी दी. शिवांकुट्टी ने बताया कि इसमें 1495 शिक्षक हैं जबकि 212 शिक्षकेत्तर कर्मचारी हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

Corona Vaccination: केरल में सरकारी स्कूल के 1707 शैक्षिक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी हैं जिनका अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है.  प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री वी शिवांकुट्टी (Education Minister V Shivankutty) ने इसकी जानकारी दी. शिवांकुट्टी ने बताया कि इसमें 1495 शिक्षक हैं जबकि 212 शिक्षकेत्तर कर्मचारी हैं. मंत्री ने कहा, ‘‘लोअर प्राइमरी, अपर प्राइमरी एवं हाई स्कूल खंड में कुल 1066 शिक्षक हैं और 189 शिक्षकेत्तर कर्मचारी हैं.  उच्चतर माध्यमिक खंड में 200 शिक्षक और 23 गैर-शिक्षण कर्मचारी हैं, जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है.

उन्होंने कहा कि व्यावसायिक उच्च माध्यमिक खंड में 229 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि जिन स्कूल कर्मचारियों ने टीका नहीं लिया है उन्हें हर हफ्ते आरटीपीसीआर रिपोर्ट देनी होगी. यह भी पढ़े: COVID-19: केरल से तमिलनाडु जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

महामारी के कारण डेढ़ साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद राज्य में एक नवंबर से स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\