
देहरादून, 10 जुलाई उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए।
मंगलौर विधानसभा सीट पर 67.28 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।
वहीं बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान शांतपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। बद्रीनाथ में 47.68 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।
हालांकि, निर्वाचन अधिकारियों ने यहां बताया कि अंतिम मतदाता प्रतिशत में बदलाव हो सकता है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के खिलाफ पार्टी विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को चुनाव मैदान में उतारा है। अंसारी के निधन के कारण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना को चुनाव मैदान में उतारा है।
वहीं बद्रीनाथ में भाजपा के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधा मुकाबला है।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आ रके सकलानी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि मंगलौर के लिब्बरहेड़ी में बूथ संख्या 53-54 पर दो पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना मिली थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)