देवरिया, 24 जून उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में निर्माणाधीन मोहन सेतु के पास सोमवार को सरयू नदी में नहाते समय दो युवक डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार दोपहर उस समय हुई जब जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआं गांव के रहने वाले विवेक प्रसाद (18) और अवधेश प्रसाद (20) अपने चार-पांच साथियों के साथ किसी काम से बरहज गए थे।
थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्र ने बताया कि नहाते वक्त विवेक और अवधेश गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में बहने लगे।
उन्होंने बताया कि दोनों को डूबता देख अन्य साथियो ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर जुट गए लेकिन जब तक वे कुछ प्रयास कर पाते तब तक विवेक और अवधेश नदी में लापता हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बचाव अभियान अब तक जारी है।
उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)