UP: आतंकवादी विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, एटीएस ने खोले कई राज
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने कट्टरपंथी विचारधारा वाले सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आतंकवादी संगठनों की विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एटीएस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘गोंडा जिले के निवासी सद्दाम शेख (38) को सोशल मीडिया मंच पर नफरत फैलाने वाले कट्टरपंथी पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में कार्यरत था.’’

एटीएस के अनुसार, सद्दाम सीमा पार आतंकवादी संगठनों और दहशतगर्दों से बेहद प्रेरित था. वह आतंकी गतिविधियों का समर्थक बनना चाहता था और इसलिए नियमित रूप से कट्टरपंथी सोशल मीडिया पोस्ट करता था. Maharashtra Political Crisis: क्यों बागी हुए अजित पवार? ये है NDA में शामिल होने की वजह

एटीएस के मुताबिक, सद्दाम सोशल मीडिया मंच पर कश्मीर के एक आतंकवादी के संपर्क में भी था. एटीएस की एक अन्य टीम ने कश्मीर के मूल निवासी रिजवान खान (23) को गिरफ्तार किया. वह उन्नाव में एक मांस प्रसंस्करण कारखाने में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था.

बयान के मुताबिक, खान आतंकवादी समूहों से प्रेरित है और सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी पोस्ट के माध्यम से उनकी विचारधारा को बढ़ावा देता था. लखनऊ के एटीएस थाने में रिजवान और सद्दाम के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)