UP देश में नंबर वन, उत्तर प्रदेश में हैं भारत के सबसे ज्यादा कॉलेज, सामने आई AISHE की रिपोर्ट

देश में सबसे अधिक कॉलेज वाले राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है, जिसके बाद महाराष्ट्र दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर है। उच्च शिक्षा और अखिल भारतीय सर्वेक्षण (एआईएसएचई) 2021-22 में यह जानकारी दी गयी।

Yogi Adityanath Photo Credits: Twitter

नयी दिल्ली, 26 जनवरी: देश में सबसे अधिक कॉलेज वाले राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है, जिसके बाद महाराष्ट्र दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर है. उच्च शिक्षा और अखिल भारतीय सर्वेक्षण (एआईएसएचई) 2021-22 में यह जानकारी दी गयी. शिक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार देर रात एआईएसएचई सर्वेक्षण जारी किया.

भारत में कॉलेजों की संख्या के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन राज्यों में प्रति लाख जनसंख्या पर कम से कम 30 या उससे अधिक कॉलेज हैं. सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 8,375 कॉलेज हैं जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 8,114 थी.

जिन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रति लाख जनसंख्या पर कॉलेजों की संख्या अधिक है, उनमें कर्नाटक (66), तेलंगाना (52), आंध्र प्रदेश (49), हिमाचल प्रदेश (47), पुडुचेरी (53) और केरल (46) शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, ''4,692 कॉलेजों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है.

वहीं 4,430 कॉलेजों के साथ कर्नाटक तीसरे, 3,934 कॉलेजों के साथ राजस्थान चौथे, 2,829 कॉलेजों के साथ तमिलनाडु पांचवें और 2,702 कॉलेजों के साथ मध्य प्रदेश छठे स्थान पर है.'' रिपोर्ट में बताया गया, ''2,602 कॉलेजों के साथ आंध्र प्रदेश सातवें, 2,395 कॉलेज के साथ गुजरात आठवें, 2,083 कॉलेजों के साथ तेलंगाना नौवें और 1,514 कॉलेज के साथ पश्चिम बंगाल दसवें स्थान पर है.''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

Anubhav Singh Bassi Lucknow Shows Cancelled: अनुभव सिंह बस्सी का लखनऊ में होने वाला शो रद्द, रणवीर अल्लाहबादिया का विवाद बना वजह; अपर्णा यादव ने की थी शिकायत

Student Paraglides to College in Satara: परीक्षा में देर न हो इसलिए छात्र ने किया पैराग्लाइडिंग, वायरल हुआ वीडियो; महाराष्ट्र के सतारा जिले की घटना (Watch Video)

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\