इटावा, चार नवंबर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोमवार को टैंकर से कुचलकर एक दरोगा (उपनिरीक्षक) की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक रहीस पाल (55) सोमवार दोपहर 12 बजे मोटरसाइकिल से गश्त के लिये पुलिस चौकी से निकले थे।
सिंह ने बताया कि पाल जब जवाहर रोड पर स्थिति बस स्टैंड के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टकरा कर नीचे गिर गये और पीछे से आ रहे दूध के टैंकर के नीचे दबकर उनकी मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को हटा कर शव को बाहर निकाला।
अधिकारी ने बताया कि मृतक पाल मूल रूप से एटा के रहने वाले थे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में दरोगा का परिवार गाजियाबाद में रह रहा है और घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)