मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 जनवरी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दलित युवक की पीटकर हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बताया कि आठ जनवरी को खतौली क्षेत्र के जसोला गांव में मीनाक्षी नाम की महिला के घर में बंधक बनाये गये 21 वर्षीय दलित युवक अंकित की पीटकर हत्या कर दी गयी थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मीनाक्षी और उसके पति सोनू समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि मीनाक्षी ने पूछताछ में बताया है कि उसका अंकित के साथ नाजायज संबंध था। मीनाक्षी का पति सोनू इसका विरोध करता था और इसी बात को लेकर अंकित की हत्या की गयी।
अधिकारी के मुताबिक मीनाक्षी ने आठ जनवरी को अंकित को किसी बहाने से अपने घर बुलाया, जहां उसके पति और उसके साथियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)