UP में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनका पुतला जलाने, दंगा करने के आरोप में 15 के खिलाफ केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जन्मदिन को ‘बेरोजगारी दिवस’ के तौर पर मनाने और उनका पुतला जलाने पर एक संगठन के अध्यक्ष सहित 15 लोगों पर दंगे के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जन्मदिन को ‘बेरोजगारी दिवस’ के तौर पर मनाने और उनका पुतला जलाने पर एक संगठन के अध्यक्ष सहित 15 लोगों पर दंगे के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शामली जिले के भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र तोमर की शिकायत के आधार पर 11 अज्ञात लोगों और चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कहा कि भारतीय समाज रक्षक युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस कोरी और 14 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा) और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. झिंझाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरगाहपुर गांव की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. Narendra Modi Birthday: शाहरुख खान ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, किया खास ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 70 वर्ष के हो गए। ऐसे में उनके जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश से शुभकामनाएं मिली. वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तवीत किया "अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा से आप,इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए माँ भारती को गौरवभूषित करते रहें. दीर्घायुरारोग्यमस्तु। सुयश: भवतु।"