लखनऊ, 18 फरवरी : विधानमंडल के बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत के पहले दिन, बृहस्पतिवार को सुबह विधान मंडल के दोनों सदनों के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्य गेट नंबर एक से विधान भवन पहुंचे और उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता विपक्षी दल अहमद हसन (Ahmed Hassan) और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर सरकार विरोधी नारे लगाए.
सपा सदस्य नारा लगा रहे थे - ‘‘काला क़ानून वापस लो. जबसे भाजपा सरकार आई है- कमर तोड़ महंगाई है. नया कृषि क़ानून वापस लो, वापस लो. महंगा डीज़ल, महंगी बिजली- भाजपा सरकार निकली नक़ली.’’ सपा सदस्यों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं. यह भी पढ़ें : Pariksha Pe Charcha 2021: कोविड-19 के कारण ऑनलाइन होगी प्रधानमंत्री मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’-शिक्षा मंत्री
सपा के विधान परिषद सदस्य रामवृक्ष यादव ने बताया कि कुछ सदस्य ट्रैक्टर से आए जिन्हें गेट पर पुलिस ने रोक दिया.
बृहस्पतिवार से विधानमंडल की शुरूआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ हो रही है .