Firozabad Fire Breaks: फिरोजाबाद के काठ बाजार में आग लगने से 12 से अधिक दुकानें जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में रामलीला मैदान के पास काठ बाजार में रविवार तड़के भीषण आग लगने से 12 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Fire Photo Credits: File Image

फिरोजाबाद (उप्र), 29 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में रामलीला मैदान के पास काठ बाजार में रविवार तड़के भीषण आग लगने से 12 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)आशीष तिवारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: आग तड़के लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर लगी और तेजी से पूरे बाजार में फैल गई.

उन्होंने बताया कि लगभग दमकल की पहली गाड़ी चार बजकर 30 मिनट पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. हालांकि बाद में सात और गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया. यह भी पढ़ें : Kolkata: पानी की बोतल खरीदने को लेकर दुकानदार से हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत

एसएसपी ने बताया कि सुबह आठ बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Share Now

\