Uttar Pradesh: 10 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में मौलवी गिरफ्तार

आगरा में पुलिस ने बुधवार को एक मौलवी को 10 साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

आगरा (उप्र), 8 सितंबर : आगरा में पुलिस ने बुधवार को एक मौलवी को 10 साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि लड़की की शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया.

अधिकारी ने कहा, ‘‘मौलवी पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’ यह भी पढ़ें : Noida: इलाज के दौरान नाबालिग लड़के की मौत, डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

कुमार ने कहा कि शिकायत तीन सितंबर को दर्ज की गई थी. आरोप है कि लड़की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने गई थी, तभी मौलवी ने उससे दुष्कर्म किया. मौलवी हाथरस जिले के सादाबाद का रहने वाला है.

Share Now

\