UP Unlock Updates: योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पूरी तरह खत्म
सीएम योगी (Photo Credits PTI)

लखनऊ, 20 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति में लगातार सुधार के मद्देनजर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लगाए जाने वाले 'कोरोना कर्फ्यू' को समाप्त करने का ऐलान किया है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ाएगी योगी आदित्यनाथ सरकार

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देशानुसार रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लगाए जाने वाले कोरोना कर्फ्यू को अब समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को इस आशय का आदेश भेजा जा चुका है.

राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन की समाप्ति के बाद कोरोना कर्फ्यू के रूप में रात में पाबंदियां जारी रखी थीं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए. राज्य में इस वक्त 112 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 16 लाख 87 हजार 48 मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)