सुल्तानपुर, 16 सितंबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बीमारियों के इलाज की आड़ में अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह में कथित रूप से शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (लंभुआ) अब्दुस सलाम ने बताया कि रविवार को पुलिस ने सुलतानपुर जिले में एक स्थान पर छापेमारी की, जहां आरोपी गरीब दलितों, बच्चों और वयस्क लोगों को बहला-फुसलाकर ईसाई धर्म में कथित रूप से धर्मांतरण करवा रहे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली देहात थाने के पखरौली गांव में अच्छेलाल नाम के व्यक्ति के घर पर अवैध धर्मांतरण की गतिविधियां जारी हैं।
सलाम ने बताया, “ हमें सूचना मिली थी कि अच्छेलाल के घर पर पारंपरिक उपचार पद्धतियों के नाम पर अनधिकृत धर्मांतरण गतिविधियां चल रही हैं। जांच करने पर पता चला कि लंभुआ के भदियां निवासी छोटेलाल का बेटा कन्हैयालाल इस धर्मांतरण अभियान के लिए जिम्मेदार है।”
उन्होंने बताया, “अच्छेलाल और उसके साथियों पर आरोप है कि वे गरीब दलितों, बच्चों और वयस्कों की बीमारियों को ठीक करने और अन्य इच्छाओं को पूरा करने का वादा करके उनके अंधविश्वास का फायदा उठाते थे।”
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अच्छेलाल, राजीव कुमार, मुकेश और सुभाष कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, चारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (आपराधिक धमकी) और उत्तर प्रदेश अवैध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सलाम ने बताया कि बाद में सभी चार आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सलाम ने बताया कि अवैध धर्मांतरण के मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए कन्हैयालाल और राजू के अन्य जिलों में इसी तरह के धर्मांतरण नेटवर्क से संबंध पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)