देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में धर्मांतरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज, चार आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर, 13 जनवरी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक गांव में एक हिंदू परिवार के लोगों का बीमारी के उपचार के नाम पर कथित रूप से धर्मांतरण कराने के लिए प्राथमिकी दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि चार दिन पुराने इस मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

शिकायत के अनुसार, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी तरौस मोहल्ले में अजीत कुमार सहित उसके परिवार का धर्म परिवर्तन कराने को लेकर उसके घर में एक मजार बनाई गई थी और घर में एक समुदाय के लोगों द्वारा उर्स कराया जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि हिंदू संगठनों और पुलिस को धर्म परिवर्तन कराये जाने की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत नूरुद्दीन, खालिद, इरफान, मोहम्मद हनीफ और मेराज हसन के खिलाफ मौदहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि मेराज हसन की तलाश की जा रही है।

बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक आशीष सिंह ने बताया कि धर्मांतरण के इस मामले की जांच के लिए जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि मजार पर चादर चढ़ाई जा रही थी और उर्स का कार्यक्रम जारी था।

उन्होंने आरोप लगाया कि दलित परिवार के लोगों को प्रलोभन और भ्रमित कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)