उन्नाव, 25 जून उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक सिपाही ने थाने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि मंगलवार अपराह्न हसनगंज थाने में तैनात सिपाही देवांश तेवतिया (26 वर्ष) ने पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि घायल सिपाही को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर स्थानांतरित कर दिया गया हालांकि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार, देवांश ने थाने के मालखाने में रखी पिस्तौल से अपनी कनपटी पर गोली मारी।
अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हसनगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि बुलंदशहर के रहने वाले देवांश तेवतिया 2019 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।
उन्होंने बताया कि ऐसा कहा जा रहा हैं कि सिपाही पारिवारिक कारणों से कुछ परेशान थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)