उत्तर प्रदेश: CM योगी अयोध्या का करेंगे दौरा, राम मंदिर निर्माण कार्य का लेंगे जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल का दौरा करेंगे और मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अयोध्या के विभिन्न हिस्सों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का भी मुआयना करेंगे. बता दें कि सीएम योगी ने बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में प्रार्थना की.
अयोध्या, 28 जून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार दोपहर अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल का दौरा करेंगे और मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अयोध्या के विभिन्न हिस्सों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का भी मुआयना करेंगे .
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पीटीआई- से कहा, "मुख्यमंत्री रविवार दोपहर अयोध्या का दौरा करेंगे. वह गैर कोविड (COVID-19) अस्पतालों के साथ ही अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे."
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: आज यूपी बोर्ड के नतीजे होंगे जारी, CM योगी आदित्यनाथ ने छात्रों का बढ़ाया हौसला
वहीं भारत एवं चीन की सीमा पर गतिरोध के बीच राम मंदिर न्यास ने अयोध्या में मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ करने की योजना निलंबित कर दी है. बता दें कि सीएम योगी ने बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में प्रार्थना की.