जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 36 यात्रियों के साथ रोडवेज बस तुलसीपुर की तरफ जा रही थी, तभी शिवानगर गांव के पास बस अचानक अनियंतित्र होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दिलीप प्रजापति (220) सहित एक अन्य अज्ञात को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 12 अन्य घायलों को उपचार दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात करने के बाद अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया की हादसे के कारणों की जांच कराई जाएगी तथा जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
सिंह ने बताया कि बस में मौजूद 30 से अधिक यात्री अवरहवा गांव के निवासी थे जो मुंबई से ट्रेन के द्वारा लखनऊ पहुंचे थे और वहां से रोडवेज बस में अपने गांव एक मेले में शामिल होने के लिए आ रहे थे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)