देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: खाली प्लॉट में मिला व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव

एटा, चार फरवरी उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव एक खाली प्लॉट से बरामद किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की है।

एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मरथरा कस्बे में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि काफी प्रयास के बाद मृत व्यक्ति की शिनाख्त कासगंज जिले के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद (40) के रूप में हुई, जो 20 जनवरी को अपनी बहन के यहां गया था और वहां से 24 जनवरी को कथित तौर पर वापस आया था लेकिन घर नहीं पहुंचा।

उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के कई निशान मिले हैं और गले की हड्डियां दिखाई दे रही है तथा शरीर का काफी मांस गायब है।

अधिकारी ने बताया कि मृतक के हाथ और पेर बंधे हुए पाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)