देश की खबरें | गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन पडलकर करते हैं पवार का सम्मान: भाजपा नेता

पुणे, 25 जून महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके पार्टी सहकर्मी गोपीचंद पडलकर द्वारा राकांपा अध्यक्ष की आलोचना करने के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द हालांकि गलत थे, लेकिन वह शरद पवार का सम्मान करते हैं।

विधान पार्षद पडलकर ने बुधवार को कहा था कि पवार ‘‘कोरोना’’ हैं जिससे महाराष्ट्र संक्रमित हो गया है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत : 25 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पडलकर ने आरोप लगाया था कि धनगर (गड़रिया) समुदाय के लिए आरक्षण के मुद्दे पर पवार राजनीति कर रहे हैं।

उनके इस बयान की राज्य की शिवसेना नीत सरकार में साझेदार राकांपा ने कड़ी आलोचना की थी।

यह भी पढ़े | चीन की सरकार और चीनी दूतावास ने सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले आरजीएफ को दिया था दान.

पाटिल ने कोल्हापुर में संवाददाताओं से कहा कि गोपीचंद पडलकर भाजपा के बुद्धिमान कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘गोपीचंद इतने ‘संवदेनशील’ कार्यकर्ता हैं कि यद्यपि उनके शब्द गलत थे, लेकिन वह पवार साहब के प्रति कोई अनादर नहीं रखते। असल में, वह उनका सम्मान करते हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)