रांची, 14 जनवरी अमेरिका शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रविवार को यहां एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर मैच में इटली को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया।
शनिवार को मेजबान और दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत को 1-0 से हराकर उलटफेर करने वाली अमेरिकी टीम के लिए एशले सेसा ने 20वें मिनट में गोल दागा और फिर एशले होफमैन ने 48वें में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। यह स्कोर निर्णायक रहा।
वहीं टूर्नामेंट में दूसरी हार के बाद इटली पेरिस ओलंपिक की दौड़ से बाहर हो गया। उसे शनिवार को न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी।
इटली की टीम ने अमेरिका के खिलाफ शानदार जज्बा दिखाया और गोल करने के कुछ अच्छे मौके बनाये लेकिन प्रतिद्वंद्वी सर्कल के अंदर रणनीति को कार्यान्वित नहीं करने का खामियाजा भुगता।
इटली की गोलकीपर लुसिया इनेस कारूसो ने कुछ शानदार बचाव किये।
अमेरिका ने नौ पेनल्टी कॉर्नर और इटली ने तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये।
इस जीत से अमेरिका पूल बी में दो मैच में चार अंक से शीर्ष पर पहुंच गया जबकि इटली का खाता भी नहीं खुला है।
अमेरिका अब मंगलवार को अंतिम पूल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा जबकि इटली का सामना भारत से होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)