USA vs CAN T20 World Cup 2024: अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराकर शीर्ष स्तर की क्रिकेट में की शानदार शुरुआत, आरोन जोन्स ने खेली तूफानी पारी

आरोन जोन्स की 40 गेंद पर खेली गई नाबाद 94 रन की पारी की मदद से सह मेजबान अमेरिका ने टी20 विश्व कप के उद्घाटन मैच में कनाडा को 14 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर शीर्ष स्तर की क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत की.

USA Cricket Team (Photo Credit: ICC)

डलास, दो जून: आरोन जोन्स की 40 गेंद पर खेली गई नाबाद 94 रन की पारी की मदद से सह मेजबान अमेरिका ने टी20 विश्व कप के उद्घाटन मैच में कनाडा को 14 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर शीर्ष स्तर की क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत की. यह भी पढ़ें: USA Beat CAN, ICC T20 World Cup 2024: यूएसए ने कनाडा को सात विकेट से हराकर की टी20 विश्व कप की शुरुआत, एरॉन जेम्स ने खिली नाबाद 94 रन की दमदार पारी

कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 194 रन बनाए. अमेरिका ने इसके जवाब में एंड्रीज गौस के 65 रन और जोन्स की तूफानी पारी की मदद से 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज की. जोन्स ने अपनी पारी में 10 छक्के और चार चौके लगाए.

न्यूयॉर्क में जन्में जोन्स ने जहां आक्रमक बल्लेबाजी करके प्रभावित किया वहीं गौस ने भी बेहतरीन पारी खेली. अमेरिका ने 42 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे इसके बाद गौस ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए.

जोन्स और गौस ने तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की जिससे अमेरिका आसानी से लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा. इससे पहले नवनीत धालीवाल (61) और आरोन जॉनसन (23) ने कनाडा को आक्रामक शुरुआत दिलाई. इसके बाद निकोलस किर्टन ने 31 गेंदों में 51 रन बनाकर उसे चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

मुंबई में जन्मे बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह ने छठे ओवर में जॉनसन को आउट करके टूर्नामेंट का पहला विकेट लिया. उनकी जगह लेने के लिए उतरे परगट सिंह भी केवल पांच रन बनाकर रन आउट हो गए.

धालीवाल को हालांकि किर्टन के रूप में अच्छा साथी मिला. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन ने धालीवाल को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. धालीवाल ने 44 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. विकेटकीपर श्रेयस मोव्वा ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर रन गति धीमी नहीं पड़ने दी. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

CPL 2024 Draft: कैरिबियन प्रीमियर लीग में कई युवा खिलाड़ी लहराने उतरेंगे परचम, फ्रेंचाइजी ने ड्राफ्ट में टीमों को दिया अंतिम रूप, यहां देखें फुल स्क्वॉड

IND vs SA T20 World Cup 2024 Final Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर दूरदर्शन के टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ICC टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरा डिटेल्स

IND vs SA T20 World Cup 2024 Final: आईसीसी टी20 विश्व कप के भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मुकाबले में ये 5 ख़िलाड़ी मचा सकते है कोहराम, इनपर रहेगी सबकी निगाहें

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल के लिए ग्रुप-2 में रोमांचक हुई लड़ाई, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका में से कौन होगा क्वालीफाई, यहां देखें समीकरण

\