America: निजी स्कूल में महिला ने तीन बच्चों समेत छह लोगों की हत्या की

हालांकि, पुलिस ने संदिग्ध महिला को मार गिराया. उसके पास ‘असॉल्ट स्टाइल’ की तीन राइफल और एक पिस्तौल थी. ऐसा माना जा रहा है कि वह नैशविल में द कोवेनेंट स्कूल की भूतपूर्व छात्रा थी, जहां यह गोलीबारी हुई.

Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

हालांकि, पुलिस ने संदिग्ध महिला को मार गिराया. उसके पास ‘असॉल्ट स्टाइल’ की तीन राइफल और एक पिस्तौल थी. ऐसा माना जा रहा है कि वह नैशविल में द कोवेनेंट स्कूल की भूतपूर्व छात्रा थी, जहां यह गोलीबारी हुई. मृतकों की शिनाख्त नौ वर्षीय एवलिन डिकहॉस, हेली स्क्रग्स और विलियम किने तथा सिंथिया पीक (61), कैथरीन कूंस (60) और माइक हिल (61) के रूप में की गयी है.

स्कूल की वेबसाइट पर कैथरीन कूंस को स्कूल की प्रमुख बताया गया है. द कोवेनेंट स्कूल पर यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब देश स्कूलों में हिंसा की घटनाओं से जूझ रहा है. इस स्कूल में करीब 200 छात्र और 50 कर्मचारी हैं. यह भी पढ़ें : Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में बस दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 20 लोगों की मौत

बहरहाल, अभी संदिग्ध की पहचान तथा घटना के पीछे के उद्देश्य की जानकारी नहीं दी गयी है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में एक अन्य कार्यक्रम में इस गोलीबारी को किसी ‘‘परिवार का सबसे खराब दुस्वप्न’’ बताया और संसद से कुछ अर्द्ध-स्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का फिर से अनुरोध किया.

Share Now

\