शनिवार को गिरफ्तार किए गए लोगों में 81 वर्ष के कार्यकर्ता एवं पूर्व सांसद मार्टिन ली और लोकतंत्र पक्षधर अलबर्ट हो, ली चियूक यान और ओ नोक हिन शामिल हैं। पुलिस ने स्थानीय समाचारपत्र एप्पल डेली के संस्थापक एवं मीडिया उद्योगपति जिम्मी लाइ को गिरफ्तार किया है।
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच यह कार्रवाई गैरकानूनी तरीके से जमा होने के आरोपों पर आधारित है जो प्रस्तावित चीन प्रत्यर्पण कानून के खिलाफ हुई बड़ी रैलियों में देखने को मिली थी।
ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुए थे लेकिन सरकार की प्रतिक्रिया से निराश होने के बाद यह लगातार हिंसक होते चले गए। उन्हें लगा कि हांग कांग नेता कैरी लाम ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया और पुलिस का इस्तेमाल कर उनका दमन किया।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक बयान में गिरफ्तारी की निंदा की।
पोम्पिओ ने कहा, “बीजिंग और उसके प्रतिनिधि लगातार चीन-ब्रिटेन संयुक्त घोषणा के तहत जाहिर प्रतिबद्धताओं के विपरीत काम कर रहे हैं।”
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने भी गिरफ्तारियों की आलोचना की और कहा, “शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हांग कांग के लोगों का मौलिक अधिकार है और यह संयुक्त घोषणा एवं मौलिक कानून दोनों में संरक्षित है।”
बीजिंग अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों पर प्रदर्शन भड़काने का आरोप लगाता रहा है और कहा कि यह चीन का आंतरिक मामला है।
चीन के आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने खबर दी कि हांग कांग में चीनी विदेश मंत्रालय के आयुक्त कार्यालाय ने कहा कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ कानून लागू कर रही है जिनपर अनधिकृत सभाओं का आयोजन करने और उनमें शामिल होने का संदेह है और अन्य देशों को इसमें हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY