नयी दिल्ली, 20 मई संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि इस साल होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख के बारे में पांच जून को फैसला किया जाएगा।
कोविड-19 लॉकडाउन के कारण 31 मई को होने वाली परीक्षा टाल दी गयी थी।
आयोग ने बुधवार को कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 सहित विभिन्न परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम पांच जून को अपलोड किया जाएगा।
सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के तहत आयोजित की जाती है। इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है।
हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं।
आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिए 796 रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)