UPW-W vs MI-W, 14th Match: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स के सामने रखा 161 रन का लक्ष्य, नेट साइवर-ब्रंट और अमेलिया केर ने खेली शानदार पारी
नेट साइवर-ब्रंट और अमेलिया केर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने शुरूआती झटकों के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को यहां महिला प्रीमियर लीग टी20 मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ छह विकेट पर 160 रन बनाये. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लेकिन नैट साइवर ब्रंट (31 गेंद में 45 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (30 गेंद में 33 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 46 गेंद में 59 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला.

इसके बाद अमेलिया केर ने 23 गेंद में नाबाद 39 रन और संजीवन सजना ने 14 गेंद में नाबाद 22 रन का बनाकर स्कोर बढ़ाने में मदद की. इन दोनों ने अंत में 4.2 ओवर में 43 रन जोड़े. मुंबई ने अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज के विकेट चौथे ओवर तक गंवा दिये थे. UPW-W vs MI-W, 14th Match Live Score Update: यूपी वॉरियर्स की टीम का तीसरा विकेट गिरा, सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली 3 रन बनाकर आउट

इन दोनों को श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर चामरी अटापट्टू ने आउट किया जिनके खिलाफ दोनों बड़े शॉट लगाने का प्रयास में पवेलियन पहुंची. साइवर ब्रंट ने अपनी आक्रामक पारी के दौरान आठ बार गेंद सीमारेखो के पार करायी जबकि हरमनप्रीत ने संयम से खेलते हुए ‘एंकर’ की भूमिका निभाना मुनासिब समझा.

यह भागीदारी यूपी वारियर्स के लिए खतरनाक होती दिख रही थी, तभी बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने तेज फुल लेंथ गेंद पर साइवर ब्रंट को बोल्ड कर उनका विकेट झटक लिया. यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने गेंदबाजी में अच्छा बदलाव करते हुए 15वें ओवर में साइमा ठाकोर को लगाया जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर हरमनप्रीत की पारी का समापन किया जिसमें तीन चौके और एक छक्का जड़ा था.

अमनजोत कौर फिर दीप्ति शर्मा की गेंद का शिकार हुईं. लेकिन केर ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए मुंबई इंडियंस को 150 रन के पार कराया. हीली ने 17वें ओवर में और सोफी एक्लेस्टोन ने एक ओवर बाद उनका कैच छोड़ा था. केर और सजना ने 10 चौके लगाकर मुंबई को 160 रन तक पहुंचाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)