MI-W vs UPW-W, WPL 2023 Live Score Updates: यूपी वारियर्स के गेंदबाजो ने मुंबई इंडियंस को 127 रन पर समेटा
यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस (Photo Credits: TOI/Twitter)

MI-W vs UPW-W, WPL 2023 Live Score Updates: नवी मुंबई, 18 मार्च इंग्लैंड की बायें हाथ की स्टार स्पिनर सोफी एक्सेलेटोन के तीन विकेट की मदद से यूपी वारियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस को 127 रन पर आउट कर दिया. इस्सी वोंग ने अगर 19 गेंद में 32 रन नहीं बनाये होते तो मुंबई का स्कोर काफी खराब होता. कप्तान एलिसा हीली के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले को यूपी के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया. उन्होंने फॉर्म में चल रहे मुंबई के बल्लेबाजों के सामने अनुशासित गेंदबाजी की. यह भी पढ़ें: RCB ने विल जैक्स की जगह इस हरफनमौला कीवी ऑलराउंडर को टीम में किया शामिल

मुंबई का स्कोर दस ओवर के बाद दो विकेट पर 56 रन था. हीली मैथ्यूज (35) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (25) साझेदारी की ओर बढती दिख रही थी. दोनों हालांकि अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकी.

हरमनप्रीत को दीप्ति शर्मा ने और मैथ्यूज को सोफी ने पवेलियन भेजा. इससे पहले यस्तिका भाटिया (पांच) और नेट स्किवेर ब्रंट (सात) भी सस्ते में आउट हो गई थी.

अमेलिया केर (तीन) पांच गेंद ही खेल सकी और राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार हुई. वारियर्स ने 14वें ओवर की शुरूआत में मुंबई के पांच विकेट 78 रन पर निकाल दिये थे.

अमनजोत कौर भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई और सोफी का शिकार हुई.

सोफी को दूसरे छोर से बाकी गेंदबाजों का भी पूरा सहयोग मिला. भारत की गायकवाड़ ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये. दीप्ति ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये.

मुंबई ने इस मैच के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया था जबकि यूपी ने श्वेता सहरावत की जगह पार्श्वी चोपड़ा को उतारा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)