UP Road Accident: यूपी के मुंगराबादशाहपुर में अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, दो घायल

जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर में एक अनियंत्रित ट्रेलर (मालवाहक वाहन) ने दुकान के सामने खड़े लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा इतने ही अन्य घायल हो गए.

UP Road Accident: यूपी के मुंगराबादशाहपुर में अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, दो घायल
(Photo Credits ANI)

जौनपुर (उप्र), 30 अक्टूबर : जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर में एक अनियंत्रित ट्रेलर (मालवाहक वाहन) ने दुकान के सामने खड़े लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा इतने ही अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात करीब 11 बजे पुरउपुर गांव के पास की है जब धनतेरस के मौके पर लोग बर्तनों की खरीदारी कर रहे थे तभी मुंगराबादशाहपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रेलर ने सड़क किनारे एक दुकान के सामने खड़े लोगों को रौंद दिया.

उसने बताया कि इस घटना में सुभाष माली (35) और सूरज यादव (20) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में दुकानदार फूलचंद पटेल समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को प्रयागराज के अस्पताल में भेजा गया है. उसने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक और परिचालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. पुलिस दोनों को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले आई. यह भी पढ़ें : पटाखों से प्रदूषण होता है, दिये जलाएं, इसमें कोई हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं: अरविंद केजरीवाल

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुंगराबादशाहपुर थाने के पास सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों की कहासुनी सुनी भी हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. थाना प्रभारी संतोष पाठक ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


संबंधित खबरें

Raipur Road Accident: रायपुर में कार-ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर, पांच लोगों की मौत

Narmadpuram Hit and Run: तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, 15 मीटर तक घसीटती रही गाड़ी, CCTV में कैद हुआ खौफनाक हादसा

Rajasthan Road Accident: सिरोही में ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत एक की हालत गंभीर

Andhra Pradesh Road Accident: एलुरु के पास बस-लॉरी की टक्कर में 3 की मौत, 20 घायल

\