उन्नाव (उप्र), 12 दिसंबर जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालकुआं ऊंचगांव मार्ग पर ग्राम रग्घूखेड़ा के सामने शुक्रवार देर रात स्कॉर्पियो और एक कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। इससे कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौत हो गई
जबकि एक अन्य को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक घटनास्थल पर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बीघापुर कृपा शंकर कनौजिया ने बताया कि स्कॉर्पियो और कार में हुई आमने-सामने की टक्कर में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुये थे, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव मझिगवां के मजरे दलपत खेड़ा से शुक्रवार रोहित की बारात शुक्लागंज गयी थी। बारात में गांव के ही शिवबाबू (63), राजकुमार (50), रामनरेश सिंह (58) और प्रेमनाथ (55) कार से शुक्लागंज गए थे। वहीं से वापस लौटते समय रग्घूखेड़ा के सामने ऊंचगांव लालकुआं मार्ग पर धानीखेड़ा की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो और कार की आपस में टक्कर हो गई।
इस हादसे में कार सवार शिवबाबू सिंह व रामनरेश सिंह व प्रेमनाथ सिंह की मौत हो गयी जबकि राजकुमार का उपचार जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)