West Bengal: बीजेपी-TMC में बढ़ी रार, जेपी नड्डा पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने 3 IPS अफसरों को दिल्ली बुलाया
गृह मंत्रालय (Photo Credits: ANI)

कोलकाता:- पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच घमसान जारी है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं गंवा रहे है. दरअसल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद दोनों दलों के बीच रार अपने चरम पर पहुंच गया है. वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि जेपी नड्डा पर हमले का मामला, गृह मंत्रालय ने तीन आईपीएस (IPS) अफसरों को डेपुटेशन पर केंद्र बुलाया गया है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया था कि कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सूबे के पुलिस अधिकारीयों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ राज्य में आपातकाल लाने की कोशिश कर रहे हैं.

बीते गुरुवार (10 दिसंबर) को पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान डायमंड हार्बर जाते समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले में प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी हमले में घायल हो गए थे. वहीं, जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को सीएम ममता बनर्जी ने नौटंकी करार दिया था. जबकि गृह मंत्रालय ने इस हमले की रिपोर्ट मांगी थी. Farmers Protest: राहुल गांधी बोले, 17 दिनों में 11 किसानों ने दम तोड़ा- कितनी और आहुति देनी होगी.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होने वाला है. ममता बनर्जी के इस गढ़ में बीजेपी सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं, ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के परिणाम को देखकर समझ चुकी हैं कि बीजेपी को हल्के में लेना ठीक नहीं. अमित शाह एक बार फिर पश्चिम बंगाल जा सकते हैं. 19 और 20 दिसंबर को उनके पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने की संभावना है. जिसे लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.