मुजफ्फरनगर, 23 अगस्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 20 वर्षीय एक युवक की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार यह झूठी शान के लिए हत्या का संदिग्ध मामला है।
पुलिस ने बताया कि शुभम का एक लड़की से प्रेम संबंध था जिसे लेकर लड़की के परिवारवाले एतराज कर रहे थे।
यह भी पढ़े | Rahul Gandhi on NEET, JEE Exam: राहुल गांधी बोले-नीट, जेईई परीक्षा के बारे में छात्रों की बात सुने सरकार.
पुलिस ने कहा कि हत्या करने के बाद, आरोपियों ने उसके शव को रामपुर गांव में एक पेड़ से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में लड़की का भाई और उसका दोस्त शामिल हैं। इस मामले में तीसरा आरोपी लड़की का पिता अभी फरार है।
पुलिस उपाधीक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी ने कहा ,‘‘जांच के दौरान पता चला कि शुभम की हत्या में लड़की के पिता, भाई और उसका एक दोस्त शामिल थे।’’
पुलिस ने दावा किया कि लड़की के भाई और उसके दोस्त ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि शुभम का शव 16 अगस्त को गांव में एक पेड़ से लटका मिला था लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY