देश की खबरें | उप्र : ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, महिला की मौत

नोएडा, 11 जुलाई उत्तर प्रदेश के सूरजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका देवर घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव के पास उर्मिला (45) नाम की एक महिला अपने देवर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रही थी, तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।

कुमार के मुताबिक, घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुमार के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि महिला की मौत की सूचना पाकर परिजन आसपास के गांव में रहने वाले लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया।

कुमार के मुताबिक, प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे और महिला के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते नोएडा-दादरी रोड पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

कुमार के अनुसार, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)