हापुड़ (उप्र), 27 अक्टूबर हापुड़ में दो समुदाय के लोगों के बीच मामूली विवाद के बाद हुए झगड़े में एक युवक की मौत होने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि इरशाद (24) मंगलवार रात को दशहरे का मेला देख कर लौट रहा था तभी बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में उसकी मोटरसाइकिल से एक भोजनालय में भोजन कर रहे एक व्यक्ति को मामूली टक्कर लग गई। वह व्यक्ति अपने दो सहयोगियों के साथ वहां था। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों समुदाय के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस बीच इरशाद सड़क पर गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोट आई।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इरशाद के परिजन को जब घटना की जानकारी मिली तो वे भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इरशाद को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत के आधार पर बुधवार को कम से कम छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मनीष फौजी, दीपक और योगेश को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है, हालांकि हालात पूरी तरह से शांतिपूर्ण हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)