Uttar Pradesh: लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बांदा जिले के बदौसा क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के दौरान लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बांदा (उप्र), 30 नवंबर: बांदा जिले के बदौसा क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के दौरान लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मंगलवार की देर शाम बदौसा क्षेत्र के नांदनमऊ गांव के नजदीक एक मजदूर ठेकेदार को गोली मारकर घायल कर दिया था और उससे 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया था.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना बदौसा क्षेत्र के चकिया पुल के पास पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनमें से एक युवक ने तमंचे से पुलिस दल पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.
उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जीतू के रूप में हुई है जबकि उसका एक साथी जंगल के रास्ते फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में जीतू ने स्वीकार किया कि उसने अपने एक साथी (जो फरार हो गया) के साथ मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे मजदूर ठेकेदार मोतीलाल वर्मा (50) निवासी कोर्रा बुजुर्ग को गोली मारकर घायल कर दिया था और उनसे 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया था. अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूट के करीब 51 हजार रुपये, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद हुआ है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)